नमामि गंगे मिशन के दूसरे चरण में यूपी और बिहार में 920 करोड़ रुपये की चार परियोजनाएं पूरी

@NamamiGange jpeg

केंद्र सरकार ने नमामि गंगे मिशन के दूसरे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार में नौ सौ 20 करोड़ रुपये की चार बड़ी परियोजनाओं को पूरा कर संचालित किया है। ये परियोजनाएं प्रतिदिन एक सौ 45 मेगालीटर सीवेज क्षमता बढ़ाएगी और बेहतर सीवर नेटवर्क प्रदान करेंगी। हाइब्रिड एन्यूटी सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल पर आधारित ये परियोजनाएं एडवांस्ड सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर तकनीक के आधार पर डिजाइन की गई हैं। ये राष्‍ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्धारित मानकों को भी पूरा करती हैं। ये पहल गंगा और उसकी सहायक नदियों की गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार सुनिश्चित करती हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.