केंद्र सरकार ने नमामि गंगे मिशन के दूसरे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार में नौ सौ 20 करोड़ रुपये की चार बड़ी परियोजनाओं को पूरा कर संचालित किया है। ये परियोजनाएं प्रतिदिन एक सौ 45 मेगालीटर सीवेज क्षमता बढ़ाएगी और बेहतर सीवर नेटवर्क प्रदान करेंगी। हाइब्रिड एन्यूटी सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल पर आधारित ये परियोजनाएं एडवांस्ड सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर तकनीक के आधार पर डिजाइन की गई हैं। ये राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्धारित मानकों को भी पूरा करती हैं। ये पहल गंगा और उसकी सहायक नदियों की गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार सुनिश्चित करती हैं।