हिट एंड रन कानून के खिलाफ मंगलवार से बिहार के वाहन चालक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। बैरिया बस स्टैंड के पास वाहन चालकों द्वारा मंगलवार को प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन नेताओं के अनुसार वाहन चालक मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर हर दिन वाहन चलाएंगे। इस बीच दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परिचालन ठप रखेंगे।
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने विभिन्न संगठन के साथ बैठक कर एक बयान के जरिए यह जानकारी दी।
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव और महासचिव बिजली प्रसाद, पटना जिला मोटर कैब चालक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा और सचिव कन्हैया, पटना जिला ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मनोज और सचिव हिमांशु कुमार ने कहा है कि मंगलवार से पूरे पटना जिले में काला बिल्ला लगाकर अपनी गाड़ियों का परिचालन करेंगे।