नये वर्ष का स्वागत ठंड से नहीं होगा। इसके लिये बीएयू के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 29 दिसम्बर से 3 जनवरी के बीच भागलपुर में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा।नए साल में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. पवहीं बिहार में ठंड के तेवर तल्ख नहीं नजर आ रहे हैं.
लेकिन शुक्रवार की सुबह पटना में घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. लोग ठंड से ठिठुरते हुे अपने काम में लगे हुए दिके. मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम में बदलाव दिख सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 से 30 दिसंबर से मौसम ठंडा हो जाएगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन शाम के समय सर्दी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव के कारण 2 से 4 जनवरी के बीच तीन दिन बारिश की संभावना है. दो जनवरी के बाद दिन केतापमान में कमी आने की भी संभावना है. इस दौरान कुछ दिनों तक कोहरा भी छाया रह सकता है.
इस दौरान दिन में धुप निकलेगा, सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रही। बीएयू के मौसम विभाग का अनुमान है। 3 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है।