Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया : कथावाचक डॉ. श्रवण शास्त्री का निधन,शोक की लहर

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
20240720 103542 jpg

नवगछिया के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी के निवासी प्रोफेसर डॉ. सत्यवान कुमार उर्फ श्रवण शास्त्री का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण दरभंगा के एक अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान हो गया। गुरुवार की रात हो गया। भागवत महापुराण के कथावाचक और वैदेही भजन सम्राट नाम से जाने जाते थे। उनका अंतिम संस्कार तिनटंगा घाट पर संपन्न हुआ।

मुखाग्नि उनके पुत्र सत्यम ने दी। मौके पर स्वामी आगमानंद नंद, महंत सियावल्लभ शरण, वैदिकाचार्य ललित झा शास्त्रत्त्ी, कांतेश कुमार उर्फ टीनू, शिक्षाविद विश्वास झा, यज्ञ समिति के संयोजक अजित पटेल, मिलन सागर, विहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, आचार्य कौशल, जैकी बाबा, विशाल झा, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह आदि मौजूद रहे। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है।