Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया के कई थानेदारों को किया गया इधर से उधर

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2023
Screenshot 20231221 083732 Chrome jpg

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया। रंगरा ओपी के अपर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार को भवानीपुर ओपी का नया थानाध्यक्ष, भवानीपुर सहायक थाना के प्रभारी रमेश कुमार को लगातार अस्वस्थ्य रहने व 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने के कारण पुलिस कार्यालय में प्रभारी सत्यापन शाखा में, रंगरा ओपी के रमेश कुमार को रंगरा ओपी का अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान सह प्रभारी डाटा सेंटर बनाया गया है।

जाह्नवी चौक ओपी प्रभारी चन्दन कुमार को बिहपुर अनुसंधान इकाई और बिहुपर अनुसंधान इकाई के पुअनि मुकेश कुमार को जाह्नवी चौक टीओपी प्रभारी बनाया गया है।