Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया प्रखंड के पंचायत समिति की योजना में अनियमितता को लेकर जमकर बरसे उप प्रमुख, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ByKumar Aditya

जनवरी 5, 2024
20240105 183532 jpg

भागलपुर:नवगछिया प्रखंड में पंचायत समिति की योजना में अनियमितता को लेकर और उसके गवन को लेकर आज तेतरी पंचायत समिति दक्षिणी भाग संख्या 10 के सदस्य और खंड के उप प्रमुख गौतम कुमार जिलाधिकारी से कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने इस पर जल्द संज्ञान लेने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2022 – 23में कई योजनाओं पर गवन का मामला सामने आ रहा है। जितनी भी योजनाएं हैं सब में अनियमितता सफाई जा रही है। प्रमुख के साथ-साथ गांव के लोगों ने भी इस पर संज्ञान लेने की बात कही और कहा कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई हो वरना हम लोग आंदोलन करेंगे।