Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया में अनशन कर रही छात्रा बेहोश

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2024
20240720 102758 jpg

भागलपुर : नवगछिया में सात सूत्रीय मांग को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता शुक्रवार को मदन अहिल्या महिला कॉलेज की गेट अनशन पर बैठ गए। इस दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई।छात्राओं की मांग कॉलेज के छात्रावास शुरू करने, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई शुरू करने, जीबी कॉलेज की चाहरदिवारी का पुनर्निर्माण, महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक बनाने की है।

अभाविप की कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि मांगे पूरी होने तक अनशन पर बैठे रहेंगे। अभाविप की कॉलेज मंत्री और सह मंत्री दीपा और दीक्षा भारद्वाज ने बताया कि कुलपति के छात्रावास चालू करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन यह अबतक शुरू नहीं हो पाया है। अभाविप के अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप की एक कार्यकर्ता अनशन स्थल पर बेहोश हो गई लेकिन महाविद्यालय प्रशासन का एक भी पदाधिकारी छात्रा को देखने तक नहीं आया। कॉलेज के प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि कि कुछ मांगों को मान लिया गया है। छात्रावास शुरू करने की मांग विश्वविद्यलय के जुड़ा मामला है। विश्वविद्यालय को इस मांग से अवगत करा दिया गया है।