नवगछिया | परबत्ता थाना के जमुनिया निवासी पूर्व मुखिया शाहिद बैठा के पुत्र मोहम्मद अमजद को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार से लैस होकर लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद परबत्ता थाना प्रभारी योगेश कुमार ने जमुनिया 14 नंबर सड़क के पास से बाइक सवार आरोपी मोहम्मद अमजद को दबोच लिया। तलाशी में आरोपी से पिस्टल, मोबाइल व बाइक के अलावा 26 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।