नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार में छठ सामग्री बेचने को लेकर के दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई।
विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे पक्ष के विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर गोपालपुर थाना पुलिस को बुलाने की मांग की गई, जिसके बाद गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और एक पक्ष को हिरासत में लेकर थाने लाया। दोनों पक्ष को समझौता कराया गया। जाम लगभग डेढ़ से दो घंटे लगा रहा।
क्या था पूरा मामला
छठ पर्व को लेकर सूप में डालने वाले कई तरह के सामान का बाजार सुकटिया बाजार में लगा था। उसी को धोकर दुकानदारों के द्वारा फेंका जा रहा था। जिसको लेकर मोहम्मद आलम दूसरे पक्ष से विवाद करने लगा और सड़क के किनारे पानी फेंकने से मना किया, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की ओर से लोग घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर मोहम्मद आलम और उसके पुत्र को हिरासत में लेकर समझौता कराया गया।