Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया रूट पर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ने से राहत

ByKumar Aditya

जून 24, 2024
Special train

नवगछिया होकर चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार से लोगों को राहत मिली है। जानकारी के अनुसार ट्रेन सं 09623 उदयपुर सिटी कटिहार स्पेशल ट्रेन फिलहाल 23 अप्रैल से 25 जून तक चलाई जा रही है। इसे 24 सितंबर तक विस्तारित कर दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से संध्या 1605 बजे खुलेगी।

ट्रेन सं 09624 प्रत्येक गुरुवार को संध्या 1500 बजे कटिहार से खुलेगी। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, आगरा कैंट नवगछिया होकर कटिहार तक का सफर तय करेगी । वहीं कटिहार मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन सं 09189 प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 1030 बजे खुलेगी। ट्रेन सं 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन की अवधि 2 जुलाई सेे 31 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से रात्रि 0015 बजे खुलेगी। रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।