पोठिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर में बेटी की एक अनोखी विदागरी की घटना सामने आयी। भागलपुर से लाव-लश्कर के साथ दबंग मां-पिता पिस्टल के साथ अपनी बेटी को विदागरी कराने पहुंचे। विदाई करने से इंकार दामाद और माइके जाने से इंकार करने वाली बेटी दोनों पिस्टल तान दिया।
मारपीट के साथ दोनों के साथ पहुंचे अन्य लोग परिजनों से मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देने लगे। दंपती की बेटी ने किसी प्रकार से मोबाइल पर पोठिया पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार व टीम को देख दबंग परिवार के लोग भागने लगे। पर पुलिस ने घेर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में बेटी के मां की कमर के पास आंचल में छिपाकर रखा हुआ एक देसी पिस्टल व मैगजीन और महिला के पास से मिले एक झोला से 10 जिंदा कारतूस बरामद किया।
25 अप्रैल को रीतिक ने की थी खुशबू के साथ प्रेम विवाह : बताया जाता कि है पोठिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर के रीतिक अपनी भागलपुर में एक रिश्तेदार के गांव में प्रेम करता था। लड़की के परिवार के लोग शादी के पक्ष में नहीं थे। इस बीच रीतिक ने 25 अप्रैल को प्रेम विवाह कर लिया। बालिग होने के कारण दोनों ने रजामंदी से शादी कर लिया। शादी के बाद खुशबू को लेकर सलेमपुर आ गया।
सलेमपुर पहुंचकर लड़की के माता-पिता ने की पंचायत: काफी खोजबीन के बाद प्रेम विवाह की जानकारी मिली। बताया जाता कि बुधवार को खुशबू के माता-पिता, परिवार और अन्य लोगों के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत भी की।
बेटी भी जाने को राजी नहीं थी: खुशबु ही अपने माइके जाने को तैयार नहीं थी और न ही रीतिक ही खुशबू को ससुराल वालों के साथ भेजने को तैयार थे। रीतिक को डर था कहीं उनके माता-पिता ले जाने के बहाने उनकी पत्नी के साथ किसी घटना को अंजाम न दे दे। इसी बात को लेकर दामाद और बेटी के साथ भागलपुर से माता-पिता का झगड़ा हो गया। इसी विवाद के बीच लड़की के मायके वालों ने हथियार तान दिया। इसके बाद लड़की ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी।
नवगछिया के रहने वाले हैं सभी आरोपी
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी किरण देवी, किरण के पति संजय कुमार झा,रंगरा ओपी क्षेत्र के बनिया निवासी बिन्देश्वरी पंडित, गोपालपुर थाना क्षेत्र के कमालकुंड निवासी गौरव कुमार उ़र्फ गौरी यादव,रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी प्रदीप कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा निवासी प्रवीण कुमार चौधरी के रूप में हुई है।