नवादा जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी में लकी ड्रा निकलने का झांसा देकर ठगी करते 12 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में 01 दिल्ली, 02 झारखंड के गिरिडीह व 02 शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं। वहीं इनमें से दो नाबालिग भी बताये जाते हैं। इनके पास से 30 मोबाइल, जिसमें 22 आईफोन, 04 एन्ड्रॉयड व 04 कीपैड मोबाइल फोन तथा 90 पेज कस्टमर डेटा शीट बरामद किये गये हैं। डेटा शीट में उपभोक्ताओं के नाम,पता व मोबाइल नंबर शामिल हैं।
मौके से 02 बाइक व 01 इलेक्ट्रिक साइकिल भी जब्त की गयी है। जब्त की गयी आईफोन की कीमत करीब 20 लाख बतायी जाती है। मिले इनपुट पर नवादा एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर वारिसलीगंज पुलिस की एक टीम ने बज्रा टीम के साथ नालंदा जिले की सीमा से सटे वारिसलीगंज थाने के सोरहीपुर गांव के बगीचे में छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया। छापेमारी टीम का नेतृत्व वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने किया।