नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री के लाइव स्ट्रीमिंग अभिभाषण से लोगों को बिहार को नशा मुक्त बनाने को लेकर किया जागरूक
भागलपुर 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया, राज्य स्तर पर नशा मुक्ति दिवस का आयोजन गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पटना में किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अभीभाषण का लाइव स्ट्रीमिंग भागलपुर के टाउन हॉल स्थित सभागार में दिखाया गया जिसमें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ उसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया फिर मद्धनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव ने अपना अभिभाषण दिया उसके बाद शिक्षा विभाग के किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई वहीँ कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नशा मुक्ति दिवस पर अभीभाषण लोगों ने सुना कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे यह कार्यक्रम मुख्य रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री की विशेष पहल है जिससे पूरा बिहार नशा मुक्त बिहार बने।