भागलपुर बबरगंज पुलिस की गिरफ्त में आया गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा ने पुलिस को बताया कि गांजा और ब्राउन शुगर की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना करता था। वह पहले बंद घरों की रेकी करता था, उसके बाद ताला तोड़ कर सामान गायब कर देता। बबरगंज पुलिस ने 19 दिसबंर को बबरगंज कटघर निवासी विनायक प्रताप के घर में चोरी के मामले में गौरव गोस्वामी समेत तीन को पकड़ा था।
गौरव ने बताया कि बचपन में उसे गांजा पीने की लत लग गई थी। गांजा पीने के दौरान ही कुंदन, सोनू और सूरज से दोस्ती हुई थी। हमलोगों के पास पैसा खत्म हो गया था। 27 नवंबर को सबने मिल कर कटघर में बंद घर की रेकी की और 28 को घर का ताला तोड़ कर कैश समेत आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी कर ली। आभूषण कुछ दिन बाद जगदीशपुर में बेच दिया था।