Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नहाय खाए के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ प्रारंभ, लोगों ने कद्दू भात का प्रसाद किया ग्रहण

ByKumar Aditya

नवम्बर 17, 2023 #Chaath Puja, #Chath Puja in Bhagalpur
20231117 145546

नहाय खाए के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व हुआ प्रारंभ, लोगों ने कद्दू भात का प्रसाद किया ग्रहण

भागलपुर बिहार में छठ के दौरान एक अलग ही धूम देखने को मिलती है, कहा जाता है की छठपूजा सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि एक आस्था और इमोशन है जिसके साथ लोग बेहद गहराई के साथ जुड़े हुए हैं, छठ का त्यौहार महज सेलिब्रेशन नहीं है बल्कि यह एक तरीका है प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का, नहाय खाए के साथ आज से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया, छठ पूजा को लेकर अचानक कद्दू के दाम में बढ़ोतरी हो गई जो कद्दू दो दिन पहले दस से पंद्रह रुपये प्रति पीस बिक रहा था वह कद्दू तीस से चालीस रुपये पीस बिक रहे हैं, छठव्रती काफी नेम निष्ठा से आज नहाय खाय के दिन कद्दू भात का प्रसाद तैयार किया। वहीं सराय चौकी रहने वाली गीता देवी ने बताया कि इस पर्व का एक अलग ही महत्व है आस्था का महापर्व छठ हम लोग काफी नाम और निष्ठा से करते हैं आज नहाए खाए के दिन हम लोगों ने कद्दू भात का प्रसाद तैयार किया और सभी लोग आज इसका प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं और कद्दू भात खाकर हम लोगों का शरीर और मन भी स्वस्थ और शुद्ध होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *