बिहार में पटना उच्च न्यायालय की एक पीठ की स्थापना की मांग से जुड़े पूरक प्रश्न के दौरान शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सांसद मीसा भारती ने लोकसभा में जनता दल (यूनाइटेड) को चुनौती दे डाली। पूरक प्रश्न के दौरान लोकसभा में चुनौती देते हुए मीसा ने कहा कि अगर जनता दल (यूनाइटेड) यह काम नहीं करवा सकती तो वह केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लें। राजद सांसद ये यह भी कहा कि पार्टी राज्य के लोगों को धोखा देने का काम बंद कर दे।
दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरधारी यादव ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से सवाल किया था कि क्या भागलपुर और बिहार के किसी अन्य जिले में पटना उच्च न्यायालय पीठ की स्थापना का विचार किया जा रहा है?
जवाब में क्या कहा कानून मंत्री ने
इसके जवाब में कानून मंत्री ने कहा कि अगर कोई पीठ की स्थापना की मांग की गई होती तो उसके लिए जरूरी है कि उच्च न्यायालय का प्रस्ताव आना चाहिए। साथ ही इसके लिए राज्य सरकार की सहमति और राज्यपाल की सहमति भी होनी चाहिए। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना था कि अगर ऐसा होता है तो फिर पीठ की स्थापना को लेकर विचार किया जाता है।
कानून मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई मीसा
इसके बाद मीसा भारती ने पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कहा कि वह मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। राजद सांसद ने कहा, ‘‘मैं जद(यू) के सांसद जी से कहना चाहती हूं कि वह अपने नेताओं से बात करें, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात करें और वहां से उच्च न्यायालय पीठ की स्थापना के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। ” इस दौरान राजद सांसद ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता यह नहीं करवा सकते हैं तो सरकार से समर्थन वापस लें और बिहार की जनता को धोखा देने का काम नहीं करें।