भागलपुर। नागपंचमी शुक्रवार को है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि जिसका कुंडली में राहु और केतु की दशा चल रही है उन्हें भी नाग देवता की पूजा करनी चाहिए। इस उपाय से राहु केतु दोष से मुक्ति मिलती है।
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्ल पक्ष की नागपंचमी नौ अगस्त को है। इस दिन श्रद्धालु नाग देवता को धान का लावा, गाय का दूध, नीम के पत्ता से पूजा-अर्चना करेंगे। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से भक्त को सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।