भागलपुर जिले में अभी चिलचिलाती गर्मी व तापमान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।एक ओर गर्मी और दूसरी ओर अगर पानी की किल्लत हो तो एक कहावत चरितार्थ सिद्ध होती है”कोढ़ में खाज”
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नाथनगर चौधरी टोला वार्ड 12 आकर देखा जा सकता है।ग्रामीणों ने इस वार्ड के पार्षद पर यह आरोप लगाया है कि वे इस वार्ड पर ध्यान नहीं देते हैं। हमलोगों को कूढ़े के ढेर के पास गंदी नालियों व जल के अभाव का दंश वर्षों से झेलना पड़ रहा है।
वे कहते हैं कि कभी भी 7 दिन में एक दिन निगम के सफाईकर्मी आ जाते हैं और वर्ताव ऐसा करते हैं मानो एहसान कर रहा हो। वहीं वार्ड पार्षद के भी उदासीन रवैया से हमलोग नाराज हैं।इस चिलचिलाती गर्मी व धूप में पीने का स्वच्छ पानी भी नसीब नहीं है। देखिए यह सीधी तस्वीर क्या कहते हैं ग्रामीण……