नाथनगर प्रखंड प्रमुख के बॉडीगार्ड ने BDO पर तानी राइफल, हुआ बवाल
भागलपुर : नाथनगर प्रखंड प्रमुख दुर्गा दयाल के निजी अंगरक्षक ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंतिमा कुमारी पर राइफल तान दिया और वहां मौजूद कर्मचारी को भी धमकाया जिससे BDO और उनके सहयोगी सहम गए। मामला गलत तरीके से फाइलों का निष्पादन नहीं करने को लेकर है। वहीं नाथनगर के वीडियो ने मसुदनपुर थाना अध्यक्ष के साथ साथ जिलाधिकारी समेत अन्य सक्षम प्राधिकारी को कॉल करके घटना से अवगत कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चंद मिनट में प्रखंड कार्यालय पहुंच गई और राइफल लहराने वाले अंगरक्षक अमरेंद्र कुमार से राइफल जांच के लिए जप्त करते हुए हिरासत में ले लिया। हथियार का लाइसेंस जम्मू कश्मीर से निर्गत है। डीएसपी सिटी टू राकेश कुमार और मसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली ने पूछताछ करने के बाद पीआर बॉन्ड पर उसे मुक्त कर दिया। हालांकि उसे सूचना देने पर तत्काल थाना में उपस्थित होने को कहा गया है। वही इस मामले को लेकर टीएसपी मिस्टर राज ने कहा कि मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड प्रमुख से जुड़ा है।
इसलिए डीएसपी टू राकेश कुमार और एसडीओ सदर धनंजय कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल उसे पीआर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया गया है। लेकिन उसे आरोप से मुक्ति नहीं मिली है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.