अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने छोटे आकार के सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा है। एजेंसी की प्रीफायर मिशन के तहत ये सैटेलाइट जलवायु परिवर्तन को लेकर बेहतर पूर्वानुमान लगाने में सक्षम होगा। यह धरती के दोनों ध्रुवों से निकलने वाली गर्मी का आकलन करेगा।
सैटेलाइट का आकार नासा के प्रीफायर (पोलर रेडिएंट एनर्जी इन द फार इंफ्रारेड एक्सपेरिमेंट) मिशन में दो छोटे बक्से के आकार के सैटेलाइट हैं।
यह अंतरिक्ष में पृथ्वी से निकलने वाली गर्मी को मापने के लिए आर्कटिक और अंटार्कटिक के ऊपर से इंफ्रारेड माप लेगा। इसे न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया।
इसे एक इलेक्ट्रॉन रॉकेट से लॉन्च किया गया। नासा के अर्थ साइंसेज रिसर्च डायरेक्टर कैरेन सेंट जर्मेन ने कहा, ‘इससे ध्रुवीय घटनाओं की जानकारी प्राप्त होने की क्षमता बढ़ जाएगी। हमें आसानी से ध्रुवों और जलवायु की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी।’