डिलिवरी वैन से सोना से भरा पैकेट गायब होने का मामला सामने आया है। इस सबंध में निजी पार्सल कंपनी के कर्मचारी ने चौक थाना में शिकायत दर्ज कराई है। गायब हुए सोना की कीमत चौदह लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
कर्मचारी का कहना था कि चौक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौराहा के पास बदमाशों ने वैन से सोना का पैकेट गायब कर दिया है। एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि वह 25 दिसंबर को कंपनी के नौ पार्सल लेकर डिलिवरी के लिए निकाला था। उसमें से एक पैकैट फ्रेजर रोड, चार पैकेट बाकरगंज स्थित दुकान में देने के बाद सिटी आए थे। उसके बाद एक पैकेट और डिलिवरी कर वह वापस लौट गया।