निजी कंपनी के पार्सल वैन से 14 लाख रुपये का सोना गायब

22 01 2021 gold smugling 21295201 233611735

डिलिवरी वैन से सोना से भरा पैकेट गायब होने का मामला सामने आया है। इस सबंध में निजी पार्सल कंपनी के कर्मचारी ने चौक थाना में शिकायत दर्ज कराई है। गायब हुए सोना की कीमत चौदह लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

कर्मचारी का कहना था कि चौक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौराहा के पास बदमाशों ने वैन से सोना का पैकेट गायब कर दिया है। एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी के कर्मचारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि वह 25 दिसंबर को कंपनी के नौ पार्सल लेकर डिलिवरी के लिए निकाला था। उसमें से एक पैकैट फ्रेजर रोड, चार पैकेट बाकरगंज स्थित दुकान में देने के बाद सिटी आए थे। उसके बाद एक पैकेट और डिलिवरी कर वह वापस लौट गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.