बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों के साथ की समिक्षा बैठक। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ कच्ची कांवरिया पथ एंव अजगैवीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट का निरक्षण लिया जायजाा। श्रावणी मेला में कांवरियों को विशेष सुविधा के लिए योजना की होगी तैयारी नितिन नवीन।
भागलपुर : सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में शनिवार को श्रावणी मेला को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने नगर परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक करते हुए श्रावणी मेला में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। साथ नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट एंव अजगैवीनाथ गंगा घाट का निरक्षण कर जायजा लेते हुए दोनों गंगा घाट में गंगा पूजन करते हुए बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना स्थानीय पंडित संजीव झा के द्वारा कराई गई।
इस दौरान बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इसबार श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा के लिए विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई जो गंगा घाट से कांवरिया मार्ग तक पानी, शौचालय, विश्राम स्थल, रेंन सेंटर, स्वास्थ्य शिविर प्रयाप्त मात्रा में सुविधा देने का आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरे, सडक मार्ग को दुरुस्त करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए, और कांवरिया पथ में गंगा बालु बिछाई गई है जो तेज धुम में गर्म होने पर पानी का छिडकाव करने के लिए भी पदाधिकारियों को कहा गया और जो भी खर्च होगा इसके के लिए स्वृकित की जाएगी कि बात कही।
इस दौरान कटोरिया विधायक निक्की हेमब्रम, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, एसडीओ धनन्जय कुमार, डीएसपी चन्द्र भुषण कुमार, नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू,नगर उपसभापति नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन,एंव कहलगाँव, सबौर, तारापुर, कटोरिया, के भी पदाधिकारी एंव जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।