केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राजद के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद का मकसद सिर्फ धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना है। ओबीसी के हक पर सेंधमारी कर लालू यादव के द्वारा मुसलमानो को आरक्षण देने के मंसूबे को भाजपा कभी कामयाब नहीं होने देगी।
रविवार को जारी बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम, काम और श्रीराम को जन समर्थन दे रही है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में रुकावट डालने वालों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि विपक्षी गठबंधन के लोग चारों खाने चुनाव में चित हो गए हैं। उन्होंने बिहार के लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी कीमत पर ओबीसी के आरक्षण में सेंधमारी को भाजपा सफल नहीं होने देगी। महागठबंधन की पार्टी चाहे जितना जोर लगा ले लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण को लागू करने की साजिश पर पानी फेर दिया जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि विकसित भारत, विकसित बिहार बीजेपी का संकल्प है और इस संकल्प में रुकावट डालने वालों को बिहार की जनता कतई माफ नहीं करने जा रही है। जिन चरणों के चुनाव बाकी है वहां पर जनता लोकतांत्रिक अधिकार के जरिए इसका जवाब देगी। उन्होंने बिहार के लोगों को याद दिलाया कि ‘जंगलराज’ को लागू करने वाले चुनाव में ‘मंगलराज’ की बात कर रहे हैं।