नीट धांधली में एसआईटी गठित रिमांड पर लिये जायेंगे आरोपी

images 4 1

नीट यूजी परीक्षा धांधली मामले में पटना पुलिस ने एसआईटी गठित की गई है। सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में गठित एसआईटी में दो डीएसपी रैंक के अफसर, छह इंस्पेक्टर और तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं शास्त्रत्त्ीनगर थाने में दर्ज केस के आईओ दारोगा टीएन सिंह बनाए गए हैं।

डीआईजी सह एसएसपी ने राजीव मिश्रा के मुताबिक, पुलिस एक-एक कर गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेगी। इसके बाद उनसे पूछताछ की जायेगी। पुलिस टीम छात्र आयुष राज से भी पूछताछ करेगी, जिसने प्रश्नपत्र के एक रात पहले ही मिलने का दावा किया था। इस बात का जिक्र एफआईआर में भी है।

संजीव सहित अन्य की तलाश पुलिस इस गिरोह में धांधली करने वाले मास्टरमाइंड संजीव सिंह, उसके गुर्गे रॉकी समेत अन्य की तलाश में जुटी हुई है। संजीव के पकड़े जाने के बाद गिरोह की रीढ़ टूट जायेगी। परीक्षा में धांधली से संबंधित कई राज से पर्दा उठेगा। संजीव पर पूर्व में भी अन्य परीक्षाओं में धांधली के आरोप हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.