नीट यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार राकेश कुमार उर्फ रॉकी से मिले सुराग के आधार पर सीबीआई ने किंगपिन संजीव मुखिया समेत अन्य वांछितों को दबोचने के लिए पटना, दानापुर, कोलकाता समेत चार शहरों के दर्जनभर से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। गुरुवार से शुक्रवार के बीच ये छापे मारे गए। इस दौरान इन स्थानों पर कई लोगों से सघन पूछताछ भी की गई है।
हालांकि सीबीआई के अधिकारी सूत्र इस दौरान किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। कुछ स्थानों से लैपटॉप समेत कुछ अन्य दस्तावेजों को जब्त करने की सूचना है। ये सभी स्थान सेटरों के ठिकाने रहे हैं या इन स्थानों पर पेपर लीक से जुड़ी कुछ न कुछ गतिविधि रही है। गौर हो कि रॉकी गुरुवार को पटना से गिरफ्तार हुआ था और 10 दिनों की रिमांड पर लेकर सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम रॉकी से खासतौर से पूछताछ कर रही है कि प्रश्नपत्र कब, कैसे और किसके माध्यम से उसे मिला। इसे हल कहां कराया गया था। सॉल्वर टीम में कौन-कौन तथा कहां के लोग थे। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि अलग-अलग विषयों के प्रश्नपत्र अलग-अलग स्थानों पर भेजकर हल कराए गए थे, ताकि कम समय में जवाब तैयार किए जा सकें।
हाईकोर्ट के आदेश पर 13 आरोपितों को रिमांड पर लिया
पटना। सीबीआई ने नीट पेपर लीक में गिरफ्तार 13 आरोपितों को शुक्रवार देर शाम पूछताछ के लिए 15 दिनों के लिए रिमांड पर लिया। इसके पहले पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने सीबीआई के विशेष जज की ओर से पारित आदेश रोक लगाते हुए इन आरोपितों को रिमांड पर लेने की अनुमति दी। सीबीआई की टीम ने देर शाम बेऊर जेल में बंद नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर यादवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टू कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार, रौशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक, अवधेश, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी को रिमांड पर ले लिया।