पटना : नीट परीक्षा पेपर में धांधली को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज यानी दो जुलाई को राजभवन मार्च करेगी। इस मामले को लेकर राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कल बयान दिया था। मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि नीट परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है उसको लेकर राजद के छात्र विंग के नौजवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और कल राजभवन मार्च करेंगे। उनका कहना है कि नीट परीक्षा रद्द करो और फिर से एक्जाम लो।
आपको बता दें कि छात्र राजद नीट पेपर लीक कांड को लेकर आज हल्लाबोल करने वाली है। राजद स्टूडेंट विंग आज राजधानी पटना में विरोध मार्च करेगी। राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय से सैकड़ों छात्र राजभवन मार्च करेंगे। बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ राजद स्टूडेंट विंग का विरोध मार्च होगा। इसको लेकर पटना की सड़को पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी।