Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीट पेपर लीक मामले में आठ पर केस, आरोपितों को रिमांड पर लेगी सीबीआई

ByKumar Aditya

जून 26, 2024 #NEET 2024 PAPER LEAK
cbi

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आरोपितों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी की ओर से दर्ज एफआईआर की कॉपी मंगलवार को पटना सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत में जमा कराई गई। साथ ही सीबीआई ने जेल में बंद आरोपितों को रिमांड पर लेने और पेशी कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सीबीआई की दिल्ली शाखा में नीट मामले में दर्ज एफआईआर में नीतिश कुमार, रॉकी, अखिलेश कुमार, सिंकदर यादवेन्दु, बिट्टू कुमार, संजीव, अमित आनंद, आयुष राज को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें रॉकी और संजीव को छोड़कर शेष सभी जेल में हैं। मंगलवार को सीबीआई के डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत तीन अफसर पटना स्थित विशेष कोर्ट पहुंचे।

सीबीआई के विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रफुल सिंह के पास ब्यूरो के अधिकारी अपने वकील अमित कुमार के साथ पहुंचे थे। माना जा रहा है कि बेऊर जेल में बंद आरोपितों को सीबीआई रिमांड के लिए प्रोडक्शन कराएगी।