Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बंटी की रिमांड अवधि 30 तक बढ़ी

ByKumar Aditya

जुलाई 25, 2024
Cbi neet 1 jpeg

नीट पेपर लीक मामले में पटना की विशेष अदालत ने धनबाद से गिरफ्तार अविनाश कुमार उर्फ बंटी को फिर से 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। धनबाद के पास झरिया से बंटी को इस माह की छह तारीख को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करके 10 दिनों की रिमांड पर पूछताछ करने के लिए सौंप दिया था। पहले चरण की पूछताछ के बाद इसे पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद इसे केंद्रीय जांच एजेंसी ने फिर से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने की मांग विशेष कोर्ट से बुधवार को की, जिसे स्वीकार करते हुए बंटी को 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार पांडे के कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, बंटी को रॉकी और आदित्य का बेहद करीबी बताया जा रहा है। पेपर लीक कराने में उसकी भूमिका भी काफी अहम रही है।