नीट पेपर लीक मामले में पटना की विशेष अदालत ने धनबाद से गिरफ्तार अविनाश कुमार उर्फ बंटी को फिर से 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। धनबाद के पास झरिया से बंटी को इस माह की छह तारीख को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करके 10 दिनों की रिमांड पर पूछताछ करने के लिए सौंप दिया था। पहले चरण की पूछताछ के बाद इसे पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद इसे केंद्रीय जांच एजेंसी ने फिर से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने की मांग विशेष कोर्ट से बुधवार को की, जिसे स्वीकार करते हुए बंटी को 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार पांडे के कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, बंटी को रॉकी और आदित्य का बेहद करीबी बताया जा रहा है। पेपर लीक कराने में उसकी भूमिका भी काफी अहम रही है।