नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स से गिरफ्तार चार छात्रों को एम्स प्रशासन निलंबित करेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि एम्स प्रशासन का यह भी कहना है कि गिरफ्तार छात्रों की संलिप्तता की लिखित जानकारी जब तक सीबीआई नहीं देती तब तक एम्स कार्रवाई नहीं करेगा।
उधर, गिरफ्तार छात्र चंदन सिंह (सीवान), कुमार सानू (पटना), राहुल आनंद (धनबाद) और करण जैन (अररिया) के हॉस्टल स्थित कमरों की तालाशी शुक्रवार को नहीं हो सकी। सीबीआई ने एम्स के निदेशक को सूचित किया था कि छात्रों के सील कमरों की शुक्रवार को तलाशी ली जाएगी, लेकिन जांच एजेंसी का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। देर शाम तक उनका इंतजार होता रहा। इन चारों छात्रों की गिरफ्तारी 17 जुलाई को हुई थी।
वहीं, एम्स प्रशासन ने संस्थान के छात्रों के साथ बैठक की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। डीन (ए) डॉ. प्रेम कुमार ने ऐसी गतिविधियों से बचने की सलाह दी। बैठक के दौरान छात्रों के मार्गदर्शन के लिए एक कार्यक्रम के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया।