पटना। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच टीम ने धनबाद के झरिया से एक अन्य आरोपित अमित कुमार सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की अहले सुबह बंटी को झरिया के एक रिहाएशी इलाके से पकड़ा गया है। इसके घर की तलाशी में चार-पांच मोबाइल फोन, करीब आधा दर्जन बैंक खाते, जमीन एवं गाड़ी के कागजात बरामद हुए हैं।
हालांकि सीबीआई ने अधिकृत तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि बंटी को भी स्थानीय न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर पटना लाया जा सकता है। इससे पहले बुधवार को धनबाद से ही पेपर लीक के प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया था।