नीट पेपर लीक मामले में पटना से अभिभावक और अभ्यर्थी गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की विशेष टीम ने मंगलवार को पटना से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसमें नालंदा का रहने वाला सन्नी कुमार और गया का रहने वाला रंजीत कुमार शामिल है। सन्नी कुमार स्वयं अभ्यर्थी है और इसने प्रश्न-पत्र का उत्तर रटकर परीक्षा दी थी।
हालांकि, इसका रैंक कितना है, इसका ब्योरा सामने नहीं आया है। जबकि, रंजीत कुमार एक अभ्यर्थी का पिता है, जिसने अपने बेटे के लिए सेटर गैंग से उत्तर हासिल करने के लिए पैसे दिए थे। बेटे को नीट में पास कराने के लिए रंजीत ने कई सेटरों से संपर्क कर परीक्षा में सेटिंग कराई थी। प्राप्त सूचना के अनुसार, इन दोनों आरोपियों को पटना के कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि सन्नी और रंजीत के बेटे ने पटना के खेमनी चक स्थित निजी स्कूल लर्न्ड एंड प्ले में 4 मई की रात को बैठकर उत्तर रटा था। इस मामले में सीबीआई की तरफ से पटना में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों मनीष और आशुतोष को गिरफ्तार किया गया था।
अबतक 13 हो चुके हैं गिरफ्तार नीट पेपर लीक मामले में अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी 13 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इनमें पटना से 4, झारखंड से 5, गोधरा (गुजरात) से 1 और लातूर से 1 शामिल हैं। पटना में करीब 10 आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे पिछले करीब 11 दिनों से पूछताछ कर रही है। दो दिन पहले सीबीआई दो अभियुक्तों को दिल्ली भी ले गई है।
पकड़े गए छात्रों के घर सीबीआई के छापे
गया। नीट पेपर लीक में मंगलवार को सीबीआई ने बाराचट्टी के हरैया और खिजरसराय के सरवहदाडीह गांव में पांच मई को गिरफ्तार दो छात्रों के घर छापेमारी की। हरैया में शिवनंदन के घर पहुंची सीबीआई ने आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद किए। सीबीआई गिरफ्तार छात्र शिवनंदन के पिता रघुनंदन यादव उर्फ साधु यादव से पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन, वह घर पर नहीं मिले। शिवनंदन के बड़े भाई निरंजन से पूछताछ हुई। वहीं सरवहदाडीह में छात्र नीतीश कुमार के घर को सीबीआई ने खंगाला। शिवनंदन का एडमिट कार्ड सिकंदर यादव की गाड़ी से बरामद हुआ था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.