रांची। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की आच रिम्स तक पहुंच चुकी है। पेपर लीक से जुड़े मामले में सॉल्वर गैंग में शामिल रिम्स की एक छात्रा को सीबीआई ने गुरुवार को हिरासत में लिया है। जांच के सिलसिले में सीबीआई टीम बुधवार देर रात लगभग डेढ़ बजे रिम्स पहुंची। रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में जाकर टीम ने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर (2023 बैच) की उक्त छात्रा को अपने साथ ले गई। छात्रा के साथ-साथ डीन डॉ. शिवप्रिये को भी ले गए।
सीबीआई टीम ने छात्रा से सुबह तक पूछताछ की। साथ ही डीन से भी जरूरी जानकारियां लीं। उसके बाद सीबीआई ने डॉ शिव प्रिया को गुरुवार को दफ्तर बुलाकर पूछताछ की। जबकि, छात्रा को टीम ने गरुवार शाम हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल के बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि उक्त छात्रा रांची की ही है।