नीट मामले को लेकर संजय झा ने तेजस्वी पर ली चुटकी, कहा- जब इस तरह की घटना होती है, एक ही परिवार का नाम सामने आता है

sanjay Jha jdu

आज पूर्व मंत्री हिमराज सिंह जदयू में शामिल हुए। इस दैरान पत्रकारों द्वारा नीट से जुड़े सवाल पर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि नीट के मामले में जांच चल रही है। जब जांच पूरी हो जाएगी, तब इसके बारे में कुछ बोलेंगे।

आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फैसले पर संजय झा ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। साथ ही तेजस्वी यादव के पीएस को लेकर भी संजय झा ने चुटकी ली और कहा उनके निजी सहायक का नाम आ रहा है। जांच तो चल ही रहा है। सब तार उन्हीं के यहां से क्यों आ रहा है जांच चल रही है। सब हो जाने दीजिए। Neet पेपर लीक मामले मे EOU जांच कर रही है। अभी ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं। लेकिन किसके पर्सनल स्टॉफ का नाम सामने आया सबको पता है। जब जब इस तरह की घटना होती है तो एक ही परिवार का नाम सामने आता है। लैंड फॉर जॉब उन्हीं मामलो मे एक है।

वहीं राजद की समीक्षा बैठक पर संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर जो आंकड़े आए हैं उससे साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को शानदार सफलता मिलेगी। एनडीए को 2010 के परिणाम से भी बेहतर परिणाम आएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.