नीट परिणाम में किसी तरह की धांधली या पेपर लीक के ओरोपों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंकार किया है। एनटीए ने कहा, केवल छह केंद्रों पर समय को लेकर समस्या सामने आई है, जिससे करीब 1600 छात्र प्रभावित हुए और उन्हें ग्रेस अंक दिए गए। यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी, जिसके बाद इन छात्रों के बारे में फैसला होगा।
एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति और सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीट मामले में स्पष्टीकरण दिया। एनटीए ने पेपर लीक होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया गया। जहां भी इस मामले में एफआईआर हुई है, वहां हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। पेपर लीक के सवाल पर एनटीए चेयरमैन ने कहा कि सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद ही परिणाम जारी किए हैं।