नीतीन नविन बोले – एक हजार कांवरियों के लिए बनेगा एक और पंडाल

FB IMG 1721534854330

भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट के बगल में एक हजार कांवरियों के ठहरने के लिए पंडाल का निर्माण करेगा। इसको लेकर नगर परिषद सुल्तानगंज को मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इसके अलावा धांधी बेलारी में 300 कांवरियों के लिए स्थायी पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को दी।

सर्किट हाउस में मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि सुल्तानगंज में अभी जिला प्रशासन ने 1000 और पर्यटन विभाग ने 500 कांवरियों की क्षमता का पंडाल तैयार किया है। नगर परिषद ने सामुदायिक स्थलों पर 600 कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की है। कांवरिया मार्ग में शौचालय का निर्माण पीएचईडी करेगा लेकिन सफाई नगर परिषद करेगी। पैदल पथ पर बालू गिराने से लेकर पानी का छिड़काव निरंतर होता रहेगा। इसकी मॉनिटरिंग नगरपालिका क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी और पंचायत क्षेत्र में बीडीओ करेंगे। मेला में दुकानदारों को अपनी दुकान के पास डस्टबिन रखने का आग्रह किया गया है।आम लोगों को भी पानी का छिड़काव करने की अपील की गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts