नीतीश अगर राजद के साथ लड़े तो 5 सीट नहीं जीत पायेंगे, अगर जीता तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूगा
बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह अपहरण केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई। दानापुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार की कोर्ट ने बाहुबली अनंत सिंह को सशरीर कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनंत सिंह की पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी का पतन शुरू हो गया है, लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी में और उथलपुथल होगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं उऩ लोगों में से नहीं हूं जो बार बार चुनावी हार-जीत की भविष्यवाणी करे. मैंने इससे पहले सिर्फ पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी की थी. मैंने तब कहा था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 100 सीट भी नहीं आयेगी. उस समय पूरा देश कह रहा था कि बीजेपी बंगाल में 200 सीट जीतने जा रही है ।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं दूसरी दफे चुनावी भविष्यवाणी कर रहा हूं. नीतीश कुमार अगर महागठबंधन या इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़े तो उनकी पार्टी को बिहार में पांच लोकसभा सीट भी नहीं मिलेगा. पीके ने कहा कि मैं ये बात पहले भी कह चुका हूं, तभी नीतीश कुमार की पार्टी में बेचैनी है. नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के फिर से बीजेपी के साथ जाने की बात हो रही है।
तेजस्वी को सीएम बना दें
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का पतन तय है. लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी में बड़ा उथलपुथल होने वाला है . प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं लगातार कह रहा हूं कि बिहार के महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. तेजस्वी यादव राजद विधायक दल के नेता हैं. नीतीश कुमार खुद कह चुके हैं कि तेजस्वी के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में मेरा सुझाव ये है कि तेजस्वी यादव को तुरंत सीएम बनाया जाना चाहिये. ताकि वे अगले दो सालों में अपनी क्षमता, बुद्धि और कौशल को दिखायें. इससे बिहार की जनता को भी देखने का मौका मिलेगा कि तेजस्वी यादव कितना अच्छा सरकार चलाते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.