Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश का मुकाबला करने वाला कोई नही, मोदी का खेल खत्म :लालू प्रसाद यादव

ByKumar Aditya

नवम्बर 30, 2023 #Lalu Yadav, #Narendra Modi, #Nitish Kumar
lalu

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल खत्म है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं। लालू प्रसाद बुधवार को नई दिल्ली से बिहार रवाना होने के पूर्व मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि सब जगह हम लोग जीतेंगे, सब जगह की अच्छी रिपोर्ट है, मोदी का खेल खत्म है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के निशाना साधने के सवाल पर लालू ने कहा कि ये लोग फालतू का बात बोलता है। नीतीश कुमार का कहीं कोई मुकाबला नहीं है। वहीं, लालू प्रसाद शाम को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी एयरपोर्ट पर पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *