राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल खत्म है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं। लालू प्रसाद बुधवार को नई दिल्ली से बिहार रवाना होने के पूर्व मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि सब जगह हम लोग जीतेंगे, सब जगह की अच्छी रिपोर्ट है, मोदी का खेल खत्म है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के निशाना साधने के सवाल पर लालू ने कहा कि ये लोग फालतू का बात बोलता है। नीतीश कुमार का कहीं कोई मुकाबला नहीं है। वहीं, लालू प्रसाद शाम को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी एयरपोर्ट पर पहुंचे।