जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के जातीय गणना और आरक्षण में बढ़ोतरी वाले उनके बयान पर पलटवार किया। यह भी कहा है कि वह अपने माता-पिता की उपलब्धियों पर वोट मांगने के बजाय नीतीश कुमार के कामों को गिनाकर चेहरा चमकाने की कोशिश रहे हैं।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी बोलें, पत्थर पर खींची लकीर की तरह यह बात अमिट सत्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार में जातीय गणना का काम पूरा हुआ।