राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मोदी सरकार गिरने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को नीतीश कुमार के पैर छूकर उनकी तस्वीर वाला लॉकेट पहनना चाहिए।
“राहुल गांधी का हाथरस दौरा एक राजनीतिक दौरा था”
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि लालू यादव से कमजोर कोई नहीं है, क्योंकि उन्हें उनके अपने परिवार में भी सीमित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को नीतीश कुमार के पैर छूकर उनकी तस्वीर वाला लॉकेट पहनना चाहिए, क्योंकि उन्होंने (नीतीश कुमार ने) गलती की है और 2015 में उन्हें (आरजेडी को) राजनीतिक जीवन दिया है। हाथरस भगदड़ दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का हाथरस दौरा एक राजनीतिक दौरा था और कुछ नहीं…जो लोग जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हाथरस भगदड़ दुर्घटना मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार को राजद ने अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त तक गिर सकती है।