BiharPolitics

‘नीतीश से लव करें या हेट’ कभी नहीं कर सकते इग्नोर, भाजपा ने उठाया नीतीश के नेतृत्व पर सवाल तो जदयू ने दिया करारा जवाब

‘नीतीश से लव करें या हेट’ आप कभी नहीं कर सकते इग्नोर. जदयू ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश की नेतृत्व क्षमता को लेकर विरोधियों को करारा जवाब दिया है. इसमें वैसे नेता भी शामिल हैं जो एनडीए में रहते हुए नीतीश कुमार को लेकर तरह तरह की टीका-टिप्पणी करते हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दिल्ली में कहा कि ‘लव करें या हेट लेकिन नीतीश कुमार कभी इग्नोर नहीं कर सकते’. उन्होंने कहा कि जो लोग नीतीश कुमार के खत्म होने की बात कर रहे थे उनके लिए वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव परिणाम वज्रपात की तरह रहा है. नीरज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है. जदयू ने शानदार जीत हासिल की है. उसी का यह सुखद परिणाम है कि जदयू आज दिल्ली में सरकार में शामिल है.

दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर हाल के दिनों में भाजपा के नेताओं ने विरोधाभाषी बयान दिया था. उप मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कुछ दिनों पूर्व कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा जाएगा. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद जहां कई अन्य भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास जताया वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की टिप्पणी से हंगामा मच गया. अश्विनी चौबे ने पिछले दिनों कहा था कि विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर टिप्पणी की थी.

सम्राट चौधरी और अश्विनी चौबे के नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर दो भिन्न विचार आने पर जदयू नेताओं को यह नागवार गुजरा था. कई नेताओं ने बिना भाजपा नेताओं का नाम लिए यह कहा कि सीएम नीतीश के कारण ही बिहार में एनडीए को बड़ी जीत मिल सकती है. लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 40 में 30 सीटें इसलिए जीती क्योंकि नीतीश कुमार का चेहरा था. वहीं जदयू के कई नेताओं ने बिना भाजपा या किसी नेता का नाम लिए नीतीश कुमार को बिहार में सर्वोपरि नेता बताया.

अब जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी उसी तर्ज पर भाजपा पर बरसे हैं. उन्होंने बिना भाजपा का नाम लिए यह संदेश दिया कि नीतीश कुमार से लव करें या हेट आप कभी उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं. माना जा रहा है कि नीरज की यह टिप्पणी अश्विनी चौबे और उन भाजपा नेताओं को संदेश है जो नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं. जदयू ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें 30 पर जीत मिली थी. नीरज ने इसी कारण अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया. और नीतीश के खत्म हो जाने की बात करने वालों पर वज्रपात होना बताया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास