Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतू की हत्या करने के बाद.. क्या पंकज खुद को बचाने के लिए निशान मिटा रहा था?

ByKumar Aditya

अगस्त 15, 2024
Sipahi murder jpg

भागलपुर : एक बड़ा सवाल उठ रहा है और इस बात की चर्चा की जा रही है कि क्या पंकज ने ही चारों का कत्ल कर दिया और फिर फंदे से लटक गया। चाकू पर खून के निशान नहीं होने, पंकज के कपड़े पर खून के छींटे नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं। क्या पंकज ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए निशान मिटाने की कोशिश की। जब वह खुद को फंसता देख लिया तो इरादा बदला और सुसाइड नोट लिखकर खुद फंदे से लटक गया। उक्त क्वार्टर के अंदर क्या हुआ यह तो कोई नहीं बता सकता पर पंकज के सुसाइड नोट से दो बातें साफ होती दिख रही हैं कि उसकी पत्नी का सिपाही सूरज से अवैध संबंध था।

अनसुलझे सवाल

● नीतू जब बच्चे और सास का गला रेत रही थी, पंकज की नींद क्यों नहीं खुली

● पंकज की मां चौकी पर साइड में थी, क्या पंकज भी वहीं सो रहा था

● क्या नीतू से विवाद की वजह से पंकज उसके साथ कमरे में नहीं था

● खुद आत्महत्या करने की सोच लिया फिर पंकज ने हथियार क्यों धोए

● गला रेतने के दौरान नीतू या उसके सास के विरोध का सबूत क्यों नहीं

● बच्चे का सिर जिस तरह था, खून उसके विपरीत दिशा में, किसने पलटा