भागलपुर : नाथनगर इंटर स्कूल नूरपुर के प्रधानाचार्य राजकुमार प्रशुन्ननेअंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर ग्रामीणों से विद्यालय परिसर को जमीन मुक्त कराने का गुहार लगाया है।
स्कूल के प्रधान ने दिए आवेदन में लिखा है कि चारदीवारी नहीं होने के कारण आसपास के ग्रामीण जमीन को अतिक्रमित कर रहे हैं।विद्यालय की जमीन पर बिना अनुमति के रोड,नाला और बिजली का पोल तक लगा दिया है। दिनों दिन जमीन अतिक्रमित होने के कारण चारदीवारी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण स्कूल का पढ़ाई का माहौल भी बिगड़ रहा है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई है। जिसमे उन लोगों ने मौखिक रूप से कहा कि विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर रहे हैं।