Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

ByLuv Kush

अप्रैल 2, 2024
IMG 1508

झारखण्ड में लोकसभा की सभी सीटें जीतने के लिये बीजेपी जनसम्पर्क अभियान चला रही है, साथ ही पार्टी के नेता कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र नेता देने में जुट गए हैं। भाजपा धनबाद प्रत्याशी ढुलू महतो और एनडीए गिरिडीह आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी को जीत दिलाने को लेकर बूथ स्तरीय और एक दिवसीय प्रवास सम्मेलन का आयोजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी आयोजन में शामिल हुए, नेता प्रतिपक्ष ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जीत कामंत्र दिया। बैठक में गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी सीपी चौधरी, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा पूरे देश मे 400 पार सीट जीतेगी। जनता ने तय कर लिया है कि फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। वही धनबाद की वर्तमान राजनीति में कहा कि सभी साजिश नाकाम कर रिकॉर्ड मत से धनबाद और गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी जीतेंगे, जनता चुनाव खुद लड़ रही है। जनता अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने का संकल्प ले ली है, वासेपुर फरार गैगस्टर प्रिंस खान के ऑडियो मामले का निष्पक्ष जाँच प्रशासन कराए..अमर बाउरी ने कांग्रेस पर साजिश करने का आरोप लगाया।