नेपाल : उड़ान भरते ही विमान गिरा, पायलट को छोड़कर सभी मरे
काठमांडू हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया और उसमें आग लग गई। विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई तथा पायलट घायल हो गया। मृतकों में पश्चिम चंपारण के रामनगर के तीन लोग शामिल हैं।
काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक निजी घरेलू एयरलाइन का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया और उसमें आग लग गई। विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे और महिला सहित 18 लोगों की मौत हो गई तथा पायलट घायल हो गया। मृतकों में पश्चिम चंपारण के रामनगर के मूल निवासी मनुराज शर्मा, उनकी पत्नी प्रीजा खटीवाडा व चार वर्षीय पुत्र अधिराज शर्मा शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 11 बजे सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटनास्थल के फुटेज में विमान आग लगने से पहले तेजी से रनवे पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, 21 साल पुराने बमबॉर्डियर सीआरजे200 विमान को नियमित रखरखाव सेवा के लिए पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ले जाया जा रहा था। प्लेन में मौजूद लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टाफ था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.