काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार को संसद में विश्वासमत हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ देर बाद नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इससे पहले राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राजनीतिक दलों से बहुमत साबित करने के लिए रविवार शाम की समयसीमा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करने को कहा। इसमें राष्ट्रपति ने सदन के सदस्यों से रविवार शाम पांच बजे तक निचले सदन में प्रतिनिधित्व करने वाले दलों के समर्थन से बहुमत पेश करने का आह्वान किया है। राष्ट्रपति ने नई सरकार बनने तक प्रचंड से कार्यवाहक के रूप में प्रधानमंत्री पद पर बने रहने को कहा।
गौर हो कि पिछले सप्ताह उनकी सरकार से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था।