नेपाल प्लेन हादसे में पश्चिम चंपारण के दंपती और बेटे की मौत

20240725 11545020240725 115450

नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को विमान हादसे में जिन 18 लोगों की मौत हुई है, उनमें रामनगर के नेपाली टोला निवासी 33 वर्षीय मनुराज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा काठीवाला शर्मा एवं चार वर्षीय पुत्र अधिराज शर्मा भी शामिल हैं।

मनुराज बीते 10 वर्षों से काठमांडू में ही अपनी मां के साथ रह रहे थे। विशराज शर्मा ने बताया कि उनका भतीजा मनुराज काठमांडू में शौर्य एयरलाइंस में टेक्नीशियन था। वह उसके मकान के बगल में ही रहते हैं। कुछ दिन पहले ही वह रामनगर आया था।

उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में लगी आग

बुधवार को मनुराज पत्नी व बेटे के साथ एयरलाइंस के विमान से अपने इंजीनियर एवं तकनीकी कार्य से जुड़े लोगों के साथ पोखरा के लिए निकला। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान में आग लग गई। इससे विमान क्रैश हो गया।

बता दें कि नेपाली टोला निवासी लोकराज शर्मा की मौत के बाद उनका बड़ा पुत्र मनीष राज शर्मा दिल्ली में सपरिवार रहने लगा। छोटा बेटा मनुराज अपनी माता और परिवार के साथ काठमांडू में ही रहता था। नेपाली टोला के उसके मकान पर ताला बंद रहता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp