पिछले सप्ताह शुक्रवार तड़के सुबह त्रिशुली नदी में समाई दो बसों और लापता यात्रियों की खोज अभियान की कमान भारत से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने संभाल ली है। टीम ने चितवन के सिमलताल के पास रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
नेपाल सरकार के औपचारिक आग्रह को स्वीकार करते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) के 12 सदस्यों को भेजा है। चितवन के जिलाधिकारी इन्द्रदेव यादव ने टीम के शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालने की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि अब तक दोनों बसों का सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों बसों में 65 यात्री थे। शुक्रवार शाम तक 23 यात्रियों के शव ही बरामद हो पाए है। अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे सशस्त्र पुलिस बल के डीआईजी पुरुषोत्तम थापा ने कहा कि अधिकांश शव 150 किलोमीटर दूर मिल पाए हैं।