नॉन इंटरलॉकिंग के कारण प्रभावित होंगी ट्रेनें
ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के समस्तीपुर डिवीजन के दरभंगा-सकरी रेलखंड के बीच सिसो बाइपास का कार्य होना है। इसके लिए 5 से लेकर 10 मई तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा साथ ही कई का रूट का डाइवर्ट होगा। 9 मई को 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस बरौनी तक ही जाएगी और वहीं से खुलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.